ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी गठबंधन की घोषणा कर सकते हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों ने हवाल से लिखा कि ओवैसी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। हालांकि एआईएमआईएम के सूत्रों ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि वह किस पार्टी के साथ गठबंधन करने जा रही है।
24 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है AIMIM
बता दें कि हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। तीसरी लिस्ट में AIMIM ने 7 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ओवैसी अब तक 24 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुके हैं जिसमें 3 हिंदू जबकि 21 मुस्लिम उम्मीदवारों को उन्होंने चुनावी मैदान में उतारा है।
7 चरणों में होगा यूपी चुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी और 3 और 7 मार्च को मतदान होगा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।