गणतंत्र दिवस पर मचा हाहाकार: बिहार के स्कूल में तिरंगा फहराने के समय हुआ बड़ा हादसा

बिहार के बक्सर में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा हुआ है। यहां पाइप में बिजली दौड़ने से एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि तीन बच्चे झुलस गए हैं। ये हादसा बक्सर जिले के इटाढी प्रखंड के नाथपुर प्राथमिक स्कूल में हुआ है। घायलों का इलाज बक्सर के सदर हॉस्पिटल में किया जा रहा है। इस बीच इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है।

Major accident in Bihar during Republic Day celebrations electrocution in  pipe flag raising-गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बिहार में बड़ा हादसा, पाइप  में करंट आने से 4 बच्चे झुलसे - India TV

11 हजार वोल्ट के बिजली के तार पर अचानक गिरी पाइप
बक्सर के नाथपुर प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने के लिए लोहे की पाइप लगाई गई थी। 100 से ऊपर बच्चे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान जब झंडा फहराया जाने लगा तो अचानक लोहे की पाइप बिजली के तार पर गिर गई।  पाइप में करंट दौड़ गई। फिर क्या था देखते ही देखते वहां कोहराम मच गया। पाइप के संपर्क में आने से चार बच्चे झुलस गए। इस घटना में चारों बच्चों को सदर अस्पताल लाया गया। वहां इलाज के दौरान पांचवीं के छात्र शुभम कुमार की मौत हो गई। तीन का इलाज चल रहा है।

Tragic accident during Republic Day Celebration in Bihar: Four children  burnt alive by electric current during flag hoisting at Buxar, One dead

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment