एक ओर जहां विमानों के ईंधन या एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) के दाम एक माह में तीसरी बढ़ा दिए गए हैं, वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 88 वें दिन यथावत रहे। सरकारी क्षेत्र की तेल कंपनियों के अनुसार दिल्ली में एटीएफ के दाम 6,743.25 प्रति किलोलीटर या 8.5 फीसदी बढ़ाकर 86,038.16 प्रति किलोलीटर कर दिए गए हैं।
एटीएफ के दाम में मंगलवार को की गई बढ़ोतरी एक माह में तीसरी है। इससे पहले 1 जनवरी को दाम में 2,039.63 या 2.75 फीसदी प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई थी और ये बढ़कर 76,062.04 पर पहुंच गए थे। इसके बाद 16 जनवरी को 3,232.87 रुपये या 4.25 फीसदी किलोलीटर की बढ़ोतरी की गई थी। इससे दाम बढ़कर 79,294.91 प्रति किलोलीटर तक पहुंच गए थे।
इससे पहले नवंबर व दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटने से दो बार एटीएफ के दाम कम किए गए थे। लेकिन इसके बाद से कच्चे तेल के दाम चढ़ना शुरू हो गए और एटीएफ के दामों में बढ़ोतरी करना पड़ी।