SURYA NAMASKAR करने से होता है संपूर्ण शरीर का व्यायाम
शामली। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल व सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वंदना हॉल में मंत्रों का उच्चारण करके शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सूर्य नमस्कार किया।
बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य संजय कुमार सैनी ने बताया कि विद्या भारती की योजना के अनुसार सात फरवरी तक सूर्य नमस्कार प्रतिदिन कराया जाएगा। विद्यालय में सूर्य नमस्कार मंत्रों को बोलकर सूर्य नमस्कार योग किया गया। उन्होंने बताया कि सूर्य नमस्कार करने से संपूर्ण शरीर का व्यायाम हो जाता है। आचार्य राहुल गिरी ने सूर्य नमस्कार कराए।
इस अवसर पर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार, आचार्य सुनील कुमार सैनी, सुधीर कुमार, आदेश धीमान, रामकुमार, आशीष जैन, संजीव जांगिड़, संजीव बालियान, शिवकुमार धीमान, संदीप कुमार, सविता गुप्ता, रमा शर्मा, संगीता शर्मा, कविता गुप्ता, रवि कुमार, अरुणकांत शर्मा, रवि गौड़ आदि मौजूद रहे।