सरकारी मुफ्त राशन पाने के लिए करें ये काम, मिलेंगे और भी लाभ

सरकार द्वारा देशभर में जरूरतमंदों और कमजोर आर्थिक वर्ग की सहायता के लिए सरकार कई तरह के सोशल स्कीमें चलाती है। इसमें लोगों को रोजगार देने से लेकर फ्री राशन स्कीम्स भी शामिल है। गौरतलब है कि सरकार देश के एक बड़े वर्ग के लिए राशन कार्ड स्कीम चलाती है।

बता दें कि कोरोना काल में सरकार ने देश में करीब 80 करोड़ लोगों को इस राशन कार्ड की मदद से मुफ्त राशन दिया था। इसमें चावल, दाल और गेहूं शामिल था। लेकिन, इन सभी चीजों का लाभ उठाने के राशन कार्ड (Ration Card) होना बहुत जरूरी है। राशन कार्ड से केवल मुफ्त राशन कार्ड ही नहीं बल्कि यह पहचान पत्र के लिए बहुत काम आता है। राशन कार्ड का आईडी प्रूफ की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इसकी मदद से बैंक में खाता भी खुलवा सकते हैं। यह एक एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।

राशन कार्ड बनवाने का तरीका-

  • इस कार्ड का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप ऑनलाइन मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके लिए आप अपने राज्य पोर्टल पर लॉगइन करें।
  • आपको https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.
  • इस फॉर्म को भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, आवेदक की फोटो, बैंक खाते की जानकारी आदि डिटेल्स भर दें।
  • राशन कार्ड बनवाने की फीस 5 से 45 रुपये का भुगतान करना होगा।
  • फॉर्म को ऑनलाइन जमा (Submit Ration Card Online) कर दें।
  • इसके बाद आपकी जानकारी का वेरिफिकेशन (Verification of Details) किया जाएगा।
  • 30 दिनों के अंदर आपका राशन कार्ड (Ration Card) आपके पते जारी कर दिया जाएगा.
  • अब आप राशन कार्ड का लाभ (Benefits of Ration Card) उठा सकते हैं।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment