राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 का अनुपालन’ विषयक 5 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू

महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, लखनऊ में सोमवार को 5 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारम्भ विवि के कुलपति प्रो बीपी सिंह की अध्यक्षता में हुआ| इस अवसर पर एकेटीयू के कुलपति प्रो पीके मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया| ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 का अनुपालन’ विषयक 5 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 को लागू करने के लिए संकाय सदस्यों को जागरुक करना है|

शुभारम्भ सत्र में प्रो पीके मिश्रा ने कहा कि प्राचीन काल से लेकर मध्यकाल तक भारत में साक्षरता दर बहुत अधिक थी, किन्तु पिछली दो शताब्दी में साक्षरता दर निरंतर कम हुयी है| उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विद्यार्थी को उद्यमशील बनाने पर जोर दिया गया है| उन्होंने कहा कि ईग्रो-इनोवेशन और उद्यमिता विकास की पहल ग्रामीण अंचलो के वृहद विकास में मील का पत्थर साबित होगी|

अजय प्रकाश श्रीवास्तव, कुलाधिपति, एमयूआईटी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की समस्त संस्तुतियों को विवि के पाठ्यक्रमों में लागू करने का कार्य किया जाएगा| एफडीपी में प्रो ओ पी शर्मा, डीजी, एमयूआईटी और विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों, संकाय सदस्यों और शोधार्थियों सहित विभिन्न संगठनों के 150 से अधिक प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं|

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment