ऊर्जा मंत्री और विधानसभा 84 के भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा ने वोट डालने से पहले गोवर्धन में गिरिराज जी के दर्शन किए। आपको बता दें कि यूपी चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी है। बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ जुटी रही। इस दौरान कई लोगों में पहले वोट डालने की होड़ दिखी।
सुबह 7 बजे से शुरु हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। बुधवार शाम को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने जानकारी दी की आयोग ने सुरक्षा बंदोबस्त के लिए 796 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किया है। अगर बीते चुनाव की बात करें तो 2017 में इन सीटों पर 64.2 फीसदी मतदान हुआ था।
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था के लिए 800 कंपनी अर्धसैनिक बलों को लगाया गया है। इसमें बूथ ड्यूटी के लिए 724 कंपनी, 15 स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की सुरक्षा के लिए पांच कंपनी लगाई गई है। इसी तरह कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 66 कंपनी तैनात की गई है। इसमें से थानों पर क्यूआरटी के लिए 26.78 कंपनी, अन्तर्राज्यीय बैरियर ड्रयूटी के लिए 20.5 कम्पनी, 9.67 कंपनी उड़नदस्तों के साथ, 9.67 कम्पनी स्टैटिक स्क्वायड टीम के साथ लगायी गयी हैं। 9464 दरोगा, 59030 मुख्य आरक्षी व आरक्षी तैनात रहेंगे। 27 कम्पनी पीएसी भी होगी।
इन जगहों पर है मतदान
कैराना, थाना भवन, शामली, बुधाना, चर्थवाल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधाना, हस्तिनापुर, किठोर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ, छपरौली, बरौत, लोनी, मुरदानगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, धौलाना, हापुर (हापुड़), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, सायना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा, खैइर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास, छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, इमादपुर, आगरा कैंट, आगरार साउथ, आगरा नॉर्थ, आगरा रूरल, फेतहपुर सिकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद, बाह।
इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
मथुरा से विधायक और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, गाजियाबाद से विधायक और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, आगरा कैंट से विधायक और समाज कल्याण मंत्री जीएस धर्मेश, मुजफ्फरनगर सदर से विधायक और कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल, छाता से विधायक और डेयरी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, हस्तिनापुर से विधायक और बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री दिनेश खटीक, अतरौली से विधायक और खेल व युवा मामले के मंत्री संदीप सिंह, शिकारपुर से विधायक और वन-पर्यावरण मंत्री अनिल शर्मा, थाना भवन सीट से विधायक और गन्ना मंत्री सुरेश राणा मैदान में हैं।