Breaking NewsIndia News

ताजमहल के बाहर हिंदू संगठनों ने जमकर किया हंगामा

कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ हिजाब को लेकर विवाद अब दूसरी जगह पर भी पहुंच गया है। यूपी के अलीगढ़ में एक कॉलेज में हिजाब के विरोध में छात्र भगवा पहनकर पहुंचे, तो वहीं ताजमहल के बाहर हिंदू संगठनों ने भी जमकर हंगामा किया। हिजाब विवाद पर कर्नाटक के बाहर भी बवाल तेज होता जा रहा है। एक तरफ आगरा में ताजमहल के बाहर भारी हंगामा हुआ, वहीं मध्य प्रदेश में भी नारेबाजी हुई है,जिसके लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद पर मंगलवार को भी हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। आज बुधवार को भी कोर्ट में दलील… सुनी जाएंगी पांच राज्यों के चुनावी माहौल के दौरान हिजाब का मुद्दा उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड के प्रचार में या तो उठ चुका है या फिर लगातार उठाया जा रहा है। असली सवाल है कि क्या हाईकोर्ट के आदेश के बाद ये मामला शांत हो जाएगा? या फिर अभी चल रहे चुनावों में तेजी से फैला हिजाब का विवाद तो शुरुआत भर है? बता दें कि फिलहाल हाईकोर्ट ने धार्मिक कपड़ों पर रोक का अंतरिम आदेश दे रखा है। सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश पर रोक लगाने की याचिका सुनने से भी इनकार कर दिया है।

पूरे विवाद के बीच आगरा से भी कुछ तस्वीरें आई हैं। जहां वीएचपी से जुड़े लोग ताजमहल के भीतर भगवा पहनकर हनुमान चालीसा पढ़ने जाते हैं। हालांकि, पुलिस ने उनको रोक दिया। दुर्गा वाहिनी की क्षेत्रीय संयोजिका रीना शर्मा जो प्रदर्शनकारियों में शामिल थीं. उन्होंने कहा कि हिजाब के समर्थन वाले लोग कल बोलेंगे नमाज स्कूल में पढ़ेंगे लेकिन देश में ऐसा नहीं चलेगा। प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि जब हिजाब पहनकर स्कूल जा सकते हैं तो भगवा पहनकर ताजमहल क्यों नहीं आ सकते। अलीगढ़ के डीएस डिग्री कॉलेज के कुछ छात्र सोमवार को भगवा गमछा डालकर पहुंचे. विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि अगर कॉलेज परिसर में छात्राएं हिजाब पहनकर हम भगवा पहनकर आएंगे. छात्रों ने हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रॉक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button