जरौली में पोलिंग स्टेशन के बाहर भीड़ लगाने और मतदाताओं को प्रवेश करा रहे पार्टी विशेष के लोगों को रोकने पर केंद्रीय पुलिस बल के जवानों के साथ कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई।
यूपी में आज विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मतदान हो रहा है। आपको बता दे कि वोटिंग आज सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगी । वही तीसरे चरण के लिये कुल वोटरों की संख्या 2.15 करोड़ (2,15,75,430) जिसमें पुरुष वोटर 1,16,12,010 और महिला वोटर 99,62,324 है. 59 सीटों पर होने वाले मतदान के लिये कुल 627 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 531 पुरूष प्रत्याशी और 96 महिला प्रत्याशी हैं।
इन 16 जिलों की 59 सीटों पर हो रहा मतदान
यूपी में तीसरे चरण का रण, इन 16 जिलों की 59 सीटों पर हो रहा है मतदान हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है।