#TheKashmirFiles: कपिल शर्मा ने अनुपम खेर को क्यों कहा शुक्रिया

फ़िल्म द कश्मीर फ़ाइल्स में एक डायलॉग है, “जब तक सच जूता पहनता है, झूठ पूरी दुनिया का चक्कर लगा आता है.”

देखने वालों का कहना है कि यह सिर्फ़ एक लाइन नहीं, फ़िल्म का रीव्यू है. लेकिन पर्दे के बाहर भी यह डायलॉग फ़िल्म के लिए एकदम सटीक साबित हो रहा है.

The Kashmir Files: अब अनुपम खेर ने कपिल शर्मा को घेरा, आधा सच बताने का  लगाया आरोप - Hindi News

फ़िल्म को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे हैं, कुछ सच्चे और कुछ झूठे. झूठे दावों का असर ये है कि मनोरंजन जगत के नामी चेहरे कपिल शर्मा को ट्विटर पर आकर सफ़ाई तक देनी पड़ गयी.

क्या था मामला

फ़िल्म को लेकर एक विवाद तब शुरू हुआ जब कॉमेडी शो के होस्ट कपिल शर्मा पर आरोप लगे कि उन्होंने ‘द कश्मीर फ़ाइल्स’ को अपने शो पर प्रमोट करने से मना कर दिया.

The Kashmir Files Team Vivek Ranjan Agnihotri Met Prime Minister Narendra  Modi on Saturday - Entertainment News India - पीएम नरेंद्र मोदी ने की The  Kashmir Files की तारीफ, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री

हालांकि इसके बाद कपिल शर्मा की ओर से भी जवाब दिया गया.

उन्होंने ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, “यह सच नहीं है.”

ट्विटर पर कपिल शर्मा जमकर ट्रोल हुए. हालांकि उन्होंने सफ़ाई भी दी लेकिन ट्रोलर्स ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. आलम ये रहा #TheKashmirFiles के साथ-साथ कपिल शर्मा भी कुछ समय के लिए ट्रेंड करने लगे.

narendra modi praise anupam kher book: PM narendra modi praise anupam kher  book your best day is today: बॉलिवुड के वेटरन ऐक्टर अनुपम खेर ने लॉकडाउन के  दौरान एक किताब लिखी थी।

लेकिन अब जैसा की यह झूठ पूरी दुनिया का चक्कर लगाकर वापस लौट चुका है तो सच भी जूते का फ़ीता बांधकर सामने आ खड़ा हुआ है.

दरअसल, टाइम्स नाऊ के एक शो में #TheKashmirFiles के लीड एक्टर अनुपम खेर ने इस मुद्दे पर वो बताया है जो इस विवाद का दूसरा पहलू है.

अनुपम खेर ने बताया कि यह दो महीने पहले की बात है.

उन्होंने कहा, “मैं इससे पहले दो-चार बार उस शो में जा चुका हूं और वो एक हंसी-मज़ाक वाला शो है. इस फ़िल्म के साथ एक फ़नी शो करना काफी मुश्किल है.”

TheKashmirFiles: कपिल शर्मा ने अनुपम खेर को क्यों कहा शुक्रिया - BBC News  हिंदी

कपिल शर्मा ने इस वीडियो क्लिप को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने इस बात के लिए अनुपम खेर को धन्यवाद कहा है.

उन्होंने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए ट्वीट किया है – “शुक्रिया अनुपम खेर पाजी, मेरे ख़िलाफ़ लग रहे सभी झूठे आरोपों पर सफ़ाई देने के लिए.”

इसी ट्वीट में उन्होंने उन लोगों पर कटाक्ष भी किया है जिन्होंने उन पर आरोप लगाये थे.

वो आगे लिखते हैं, “और उन सब दोस्तों का भी शुक्रिया जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दी. खुश रहिए, मुस्कुराते रहिये.”

हालांकि ट्रोलर्स अभी भी कपिल से मोहब्बत बनाए हुए हैं. कपिल शर्मा के इस ट्वीट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

तुषार पांडेय नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- “क्या सच है?? फतवे से डर गए या प्रोड्यूसर से या बॉलीवुडी मानसिकता से ?? @AnupamPKher जी, गंगूबाई कौन सी कॉमेडी/मनोरंजक फिल्म है? Rais कौनसी कॉमेडी या मनोरंजक फिल्म थी ?? आप क्यों इस डरपोक कॉमेडियन का बचाव कर रहे हो??”

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment