फ़िल्म द कश्मीर फ़ाइल्स में एक डायलॉग है, “जब तक सच जूता पहनता है, झूठ पूरी दुनिया का चक्कर लगा आता है.”
देखने वालों का कहना है कि यह सिर्फ़ एक लाइन नहीं, फ़िल्म का रीव्यू है. लेकिन पर्दे के बाहर भी यह डायलॉग फ़िल्म के लिए एकदम सटीक साबित हो रहा है.
फ़िल्म को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे हैं, कुछ सच्चे और कुछ झूठे. झूठे दावों का असर ये है कि मनोरंजन जगत के नामी चेहरे कपिल शर्मा को ट्विटर पर आकर सफ़ाई तक देनी पड़ गयी.
क्या था मामला
फ़िल्म को लेकर एक विवाद तब शुरू हुआ जब कॉमेडी शो के होस्ट कपिल शर्मा पर आरोप लगे कि उन्होंने ‘द कश्मीर फ़ाइल्स’ को अपने शो पर प्रमोट करने से मना कर दिया.
हालांकि इसके बाद कपिल शर्मा की ओर से भी जवाब दिया गया.
उन्होंने ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, “यह सच नहीं है.”
ट्विटर पर कपिल शर्मा जमकर ट्रोल हुए. हालांकि उन्होंने सफ़ाई भी दी लेकिन ट्रोलर्स ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. आलम ये रहा #TheKashmirFiles के साथ-साथ कपिल शर्मा भी कुछ समय के लिए ट्रेंड करने लगे.
लेकिन अब जैसा की यह झूठ पूरी दुनिया का चक्कर लगाकर वापस लौट चुका है तो सच भी जूते का फ़ीता बांधकर सामने आ खड़ा हुआ है.
दरअसल, टाइम्स नाऊ के एक शो में #TheKashmirFiles के लीड एक्टर अनुपम खेर ने इस मुद्दे पर वो बताया है जो इस विवाद का दूसरा पहलू है.
यह सच नहीं है rathore साहब ???? आपने पूछा इसलिए बता दिया, बाक़ी जिन्होंने सच मान ही लिया उनको explanation देने का क्या फ़ायदा. Just a suggestion as a experienced social media user:- never believe in one sided story in today’s social media world ???? dhanyawaad ???? https://t.co/pJxmf0JlN5
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 10, 2022
अनुपम खेर ने बताया कि यह दो महीने पहले की बात है.
उन्होंने कहा, “मैं इससे पहले दो-चार बार उस शो में जा चुका हूं और वो एक हंसी-मज़ाक वाला शो है. इस फ़िल्म के साथ एक फ़नी शो करना काफी मुश्किल है.”
कपिल शर्मा ने इस वीडियो क्लिप को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने इस बात के लिए अनुपम खेर को धन्यवाद कहा है.
उन्होंने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए ट्वीट किया है – “शुक्रिया अनुपम खेर पाजी, मेरे ख़िलाफ़ लग रहे सभी झूठे आरोपों पर सफ़ाई देने के लिए.”
इसी ट्वीट में उन्होंने उन लोगों पर कटाक्ष भी किया है जिन्होंने उन पर आरोप लगाये थे.
वो आगे लिखते हैं, “और उन सब दोस्तों का भी शुक्रिया जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दी. खुश रहिए, मुस्कुराते रहिये.”
हालांकि ट्रोलर्स अभी भी कपिल से मोहब्बत बनाए हुए हैं. कपिल शर्मा के इस ट्वीट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
तुषार पांडेय नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- “क्या सच है?? फतवे से डर गए या प्रोड्यूसर से या बॉलीवुडी मानसिकता से ?? @AnupamPKher जी, गंगूबाई कौन सी कॉमेडी/मनोरंजक फिल्म है? Rais कौनसी कॉमेडी या मनोरंजक फिल्म थी ?? आप क्यों इस डरपोक कॉमेडियन का बचाव कर रहे हो??”