कोरोना के समय में हमने बहुत सी चीज़ो का सामना किया। ऐसे में स्कूल कॉलेजेस सभी बंद कर दिए गए थे। जिससे की कोरोना को फैलने से रोका जा सके। स्कूल बंद होने के वजह से बच्चो की पढ़ाई पर काफी असर पड़ा है। लेकिन इस दौरान बच्चो की पढ़ाई को बंद नहीं किया गया था, सिर्फ स्कूलों को ही बंद किया गया था। जिससे की Social Gathering कम हो। कई वजह पर ज़रूरी सावधानियों के साथ स्कूलों को खोला जा चुका है। अब बिहार में भी 01 मार्च से स्कूल खुलने वाले है। इस बारे में शिक्षा विभाग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी।
◆ कोरोना संकट में बंद कक्षाओं के कारण बच्चों को नहीं होगी कोई भी परेशानी। सत्र 2020-21 में कक्षा 1से 8 तक के बच्चों को बिना परीक्षा ही अगली कक्षा में प्रोन्नति दी जाएगी।????????’कैच अप कोर्स’ द्वारा बंद कक्षाओं की होगी पूर्त्ति। #BiharEducationDept#BiharGovtInitiative pic.twitter.com/XscB3Dm8Ir
— Bihar Education Department (@BiharEducation_) February 19, 2021
मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि राज्य में 01 मार्च से प्राइमरी क्लासेस के लिए राज्य के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को कोरोना नियमों के साथ खोला जाएगा।
शिक्षा विभाग ने जानकारी दी कि नए सेशन में 3 महीने के लिए विशेष ‘CATCH UP COURSE’ क्लासेस चलेंगी, जिसके जरिए पिछले साल पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी।
एक से 8वीं तक स्टूडेंट्स बिना परीक्षा प्रमोट होंगे
राज्य शिक्षा विभाग ने कोरोना के कारण पढ़ाई में हुए नुकसान के मद्देनजर कक्षा पहली से 8वीं तक के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा प्रमोट करने का फैसला किया है। शिक्षा विभाग ने फैसला किया है कि सरकारी स्कूलों में सेशन 2020-21 में पहली से आठवीं तक के सभी स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा की अगले क्लास में प्रमोट किया जाएगा।