जब भी कोई दो लोग रिलेशनशिप में आते हैं या फिर शादी के बंधन में बंधते हैं तो ये उनकी जिंदगी का सबसे खुशहाल पल हो सकता है।ऐसा इसलिए क्योंकि शुरुआत में सभी चीजें बेहतर लगती हैं और लगभग सभी काम एक दूसरे के मन मुताबिक ही होते हैं।
लेकिन कहते हैं ना कि जहां जितना ज्यादा प्यार होता है, रूठना-मनाना और छोटे-मोटे लड़ाई-झगड़े भी वहीं होते हैं। आप चाहे रिलेशनशिप में हो या फिर शादीशुदा जीवन में, नोंक-झोंक, छोटे-मोटे लड़ाई-झगड़े चलते रहते हैं लेकिन कई बार ये झगड़े काफी बड़े बन जाते हैं और एक दूसरे से रूठ जाते हैं। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को मनाना चाहते हैं और समझ नहीं आ रहा है तो हम आपको कुछ रोमांटिक तरीके बता रहे हैं। आइए जान लेते हैं इनके बारे में…
अपनी गलती मान लें – अगर जाने-अनजाने में आप से कोई गलती हो गई है तो अपनी गलती मान लें। इससे आपके पार्टनर का आप पर विश्वास बढ़ेगा और इसके बाद आप दोनों के बीच फिर से प्यार लौट आएगा। ऐसे में आप अपने पार्टनर की मनपसंद डिश बनाकर भी उन्हें मना सकते हैं और उन्हें सॉरी बोल सकते हैं।
एक दूसरे को पूरा समय दें – कई बार इस बात को लेकर भी रिश्ते बिगड़ जाते हैं कि कपल एक दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं।काम के चलते आप व्यस्त हो सकते हैं लेकिन आपको अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अपने पार्टनर संग समय बिताना चाहिए, ऐसा करने से संबंध भी मजबूत होते हैं। ऐसे में आप घर पर ही कॉफी डेट प्लान कर सकते हैं।
प्यार जताएं – आपका पार्टनर आपसे चाहे कितना भी नाराज हों, लेकिन आपको प्यार जताना नहीं छोड़ना चाहिए। उनसे प्यार जताना चाहिए। यकीनन इससे आपके पार्टनर की नाराजगी दूर होगी। ऐसे में आप कोई कैंडल लाइट डिनर या कोई सर्प्राइज आउटिंग प्लान कर सकते हैं।
पार्टनर को नोटिस करें और तारीफ भी करें – लड़के हों या फिर लड़कियां, हर कोई चाहता है कि उनका पार्टनर उनकी तारीफ करे। उनके ड्रेसिंग सेंस, उनके लुक की तारीफ करें। इसके साथ ही आप अपने पार्टनर को कोई छोटा सा गिफ्ट भी दे सकते हैं।
पर्सनल स्पेस भी दें – कई बार कपल्स के बीच नाराजगी का कारण जरूरत से ज्यादा पूछताछ या पर्सनल स्पेस ना देना होती है। दोनों लोगों को ही अपने पार्टनर्स के पर्सनल स्पेस का भी ख्याल रखना चाहिए। हो सकता है कि आपका पार्टनर कुछ समय अकेला बिताना चाहता हो या वो अपने परिवार संग समय बिता रहा हो आदि।