रोहित शर्मा ने बताया IPL 2022 में मुंबई इंडियंस क्यों नहीं अच्छा प्रदर्शन कर पाई, फॉर्म को लेकर कही ये बात

आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने माना कि बल्लेबाजी में काफी कुछ उनके अनुकूल नहीं रहा, लेकिन लीग के 15वें सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद उनकी रातों की नींद गायब नहीं हुई और थोड़े बदलाव करने से वह फिर से फॉर्म में वापसी कर लेंगे। रोहित के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 बेहद निराशाजनक रहा। आईपीएल के 2008 में पहले सीजन में डेब्यू करने से लेकर पहली बार ऐसा हुआ जबकि वह एक भी अर्धशतक बनाने में नाकाम रहे। इस सलामी बल्लेबाज ने 14 मैचों में 19.14 के औसत और 120.17 के स्ट्राइक रेट से केवल 248 रन बनाए।

ipl 2022 rohit sharma was once scolded ishan kishan revealed while  remembering the first ipl aml | IPL 2022: रोहित शर्मा से एक बार पड़ी थी जोर  की डांट, ईशान किशन ने

रोहित ने शनिवार को सीजन का अपना आखिरी मैच खेलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘बहुत सी चीजें जो मैं करना चाहता था, उन्हें मैं नहीं कर पाया। मैं इस सीजन में अपने प्रदर्शन से बहुत निराश हूं। लेकिन ऐसा मेरे साथ पहले भी हो चुका है, इसलिए यह ऐसा नहीं है जिससे मैं पहली बार गुजर रहा हूं। मैं जानता हूं कि क्रिकेट यहीं खत्म नहीं होता, आगे हमें काफी क्रिकेट खेलनी है। इसलिए मुझे मानसिक पहलू पर ध्यान देने और इस पर विचार करने की जरूरत है कि मैं फॉर्म में कैसे लौट सकता हूं और कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। थोड़े बदलाव करने होंगे और जब भी समय मिलेगा मैं इन पर काम करने की कोशिश करूंगा।’

IPL 2022: लगातार 8 हार के बाद Rohit Sharma हुए भावुक, मानी गलती, कहा-टीम ने  अपना बेस्ट नहीं किया | TV9 Bharatvarsh

आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई के लिए आईपीएल 2022 निराशाजनक रहा। दिल्ली कैपिटल्स पर आखिरी मैच में पांच विकेट की जीत के बावजूद वह अंतिम स्थान पर रही। मुंबई ने लगातार आठ हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत की और इसके बाद बाकी बचे छह में से चार मैचों में उसने जीत दर्ज की।

Rohit Sharma छोड़ेंगे फेल हो रही मुंबई इंडियंस की कप्तानी?

रोहित ने कहा, ‘यह सीजन हमारे लिए थोड़ा निराशाजनक रहा क्योंकि टूर्नामेंट की शुरुआत में हम अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर पाए। हम जानते हैं कि आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में आपको लय बनानी होती है। शुरू में जब हम एक के बाद एक मैच हार रहे थे तो वह मुश्किल दौर था। हमारे लिए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण था कि हमने जो भी रणनीति बनाई थी, हम उसके अनुसार चलें। हम जैसा चाहते थे यह वैसा नहीं हुआ। जब आपके पास एक नई टीम होती है तो कभी-कभी ऐसा होता है क्योंकि कुछ खिलाड़ियों को अपनी भूमिका समझने में समय लगता है। कुछ खिलाड़ी इस फ्रेंचाइजी के लिए पहली बार खेल रहे थे।’

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment