Watermelon Benefits: तरबूज़ को खाने का बेस्ट समय और बेस्ट तरीका जानते हैं आप?

गर्मी के मौसम का मतलब होता है आम, खरबूज़ और तरबूज़ जैसे जूसी और स्वादिष्ट फलों का मज़ा लेना। खासतौर पर तरबूज़, एक ऐसा फल है जो गर्मी में न सिर्फ आंखों और दिल को भाता है बल्कि पेट को भी सूट करता है। तरबूज़ सेहत से जुड़े कई तरह के फायदों से भरा होता है।

खाने में मीठा, जूसी और ठंडक देने वाला तरबूज़ पौष्टिक और कामोत्तेजक भी होता है। यह आम फल एक से अधिक कारणों से गर्मी के दिनों में आपकी डाइट का हिस्सा होना चाहिए। इसमें 90 प्रतिशत से अधिक पानी होता है और साथ ही यह विटामिन-सी, ए, बी-6, पोटेशियम, मैग्नीशियम, आयरन, फॉस्फोरस, फोलेट और कैल्शियम जैसे खनिजों का एक अच्छा स्रोत है।

Watermelon: Chock full of water and nutrients - The Bay State Banner

तरबूज़ खाने से होने वाले फायदे

– अत्यधिक प्यास को दूर करता है

– थकावट को दूर करता है

– शरीर में जलन से छुटकारा पाने में मदद करता है

– पेशाब में जलन या दर्द से आराम दिलाता है

– मूत्राशय के संक्रमण में मदद करता है

– एडिमा और सूजन से राहत दिलाता है।

तरबूज़ का सिर्फ फल ही नहीं बल्कि इसके बीज भी लाभदायक होते हैं। इसके बीज प्रकृति में शीतल, मूत्रवर्धक और पोषण से भरपूर होते हैं।

Watermelon slice isolated Clipping Path - AgriLife Today

तरबूज़ खाने का बेस्ट तरीका

एक्सपर्ट्स की सलाह है ति तरबूज़ का कम मात्रा में ही करना चाहिए। इसका कभी भी ज़रूरत से ज़्यादा सेवन न करें, वरना, इससे पेट फूलने, गैस और यहां क कि पेट दर्द की समस्या भी हो सकती है। साथ ही इस फल को खाली खाने की सलाह दी जाती है और किसी दूसरी चीज़ जैसे खाने के साथ शामिल न करने का सुझाव दिया जाता है।

तरबूज़ खाने का सही समय क्या है?

Web Craftsmen

Leave a Comment