सिर्फ 11 हजार देकर घर ले आएं चमचमाती रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, बाकी इतने रुपए की EMI में चुकाएं

जब सामने से रॉयल एनफील्ड निकलती है तो हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती है। इस दमदार बुलेट की सवारी हर कोई करना चाहता है। हालांकि, आम बाइक की तुलना में इसका बजट ज्यादा होता है। यही वजह है कि कई लोग इसका सपना तो देख लेते हैं, लेकिन जेब उसे साकार नहीं होने देती। हालांकि, इस सपने को छोटी सी डाउन पेमेंट देकर पूरा किया जा सकता है। बाकी अमाउंट को आप छोटी-छोटी किस्त (EMI) में चुका सकते हैं। जी हां, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield classic 350) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.90 लाख रुपए से लेकर 2.21 लाख रुपए तक है। आप इस बुलेट को 11,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। आपको बचे हुए अमाउंट पर कितनी EMI देनी होगी, जानते हैं।

आधी कीमत में यहां मिल रही है रॉयल एनफील्ड की बाइक, सिर्फ चमचमाता पेंट नहीं  इंजन की कंडिशन भी समझिए | TV9 Bharatvarsh

टू-व्हीलर पर लोन का इंटरेस्ट रेट
आपको बता दें कि टू-व्हीलर लोन पर अलग-अलग बैंक और फाइनेंस कंपनियां 6.60% से 28.00% के सालाना ब्याज पर लोन दे रही हैं। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, HDFC बैंक, पंजाब नेशन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक समेत कई कंपनियां शामिल हैं। लोन पर प्रोसेसिंग फीस अलग से लगेगी। अब मान लिया जाए की आपको टू-व्हीलर के 9% के ब्याज पर लोन मिलता है, तब आपको हर महीने कितनी EMI देनी होगी। हम आपको यहां पर 1 साल से लेकर 5 साल तक की EMI का गणति बता रहे हैं।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत (बीएस 6)। फोटो, मायलेज, स्पेक्स, कलर -  carandbike

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की EMI का गणित
मान लीजिए आप रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के बेस वैरिएंट खरीदते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.90 लाख रुपए है। इसमें RTO और इंश्योरेंस का अमाउंट शामिल नहीं है। आप 1 लाख 90 हजार के अमाउंट में से 11,000 रुपए का डाउन पेमेंट करते हैं। तब आपको बचे हुए 1 लाख 79 हजार रुपए का लोन लेना होगा। मान लेते हैं आप ये लोन 9% की ब्याज दर पर लेते हैं तब आपकी EMI का गणित कुछ इस तरह होगा।Royal Enfield मिनी Me 3D स्केल मॉडल, S : Amazon.in: कार और मोटरबाइक

 

1 साल के लोन पर EMI का गणित
आप 1 साल के लिए 1.79 लाख रुपए का लोन लेते हैं। तब इस पर हर महीने 15,654 रुपए की EMI देनी होगी। इस लोन पर आपको 8,846 रुपए का टोटल इंटरेस्ट देना होगा।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment