Azamgarh Rampur By Poll Result 2022 Live Updates In Hindi: रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। इन सीटों पर 23 जून को मतदान हुआ था। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गणना हो रही है।
धर्मेंद्र यादव ने प्रशासन पर ईवीएम बदलने के गंभीर आरोप लगाए
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि उन्हें मतगणना स्थल से अंदर जाने पर रोक दिया। इस पर पुलिस अधिकारी और सपा प्रत्याशी के बीच काफी देर तक बहस होती रही। धर्मेंद्र यादव ने प्रशासन पर ईवीएम बदलने के गंभीर आरोप भी लगाए।
धर्मेंद्र यादव की प्रशासनिक अधिकारियों से तीखी नोकझोंक
आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर आज मतगणना हो रही है। सुबह आठ बजे से यहां मतगणना जारी है। सुबह से ही यहां मतगणना को लेकर गहमागहमी हो रही है। वहीं, यहां से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की प्रशासनिक अधिकारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई है।
आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव की पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक
आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को स्ट्रांग रूम जाने से रोकने पर उनकी पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक हुई। वहीं, पुलिस का कहना है कि मतगणना निष्पक्ष हो रही है।
आजमगढ़ में पहला रुझान आया
आजमगढ़ में पहला रुझान आ गया है। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी निरहुआ से आगे चल रहे हैं।
हर विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के लिए 16-16 टेबल लगाईं
रामपुर लोकसभा की रिक्त सीट पर निर्वाचन के लिए 23 जून को मतदान हुआ था। जिसके बाद कड़े सुरक्षा घेरे में ईवीएम मंडी समिति स्थित स्ट्रांग रूम में जमा करा दी गईं थीं। हर विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के लिए 16-16 टेबल लगाई गई हैं। जिसमें 14-14 टेबलों पर ईवीएम की मतगणना होगी।