Aaj Ka Itihas, 2 July 2021: सुभाषचन्द्र बोस को विद्रोह भड़काने के आरोप में आज ही ब्रिटिश सरकार ने कोलकाता से किया गिरफ्तार, देखें आज क्यों है देश के इतिहास का काला दिन

वर्ष 1757 में बंगाल के अंतिम नवाब सिराजुद्दौला की प्लासी की लड़ाई में हार हो गयी जिसके बाद उनकी हत्या भी कर दी गयी. सुभाषचन्द्र बोस को विद्रोह भड़काने के आरोप में आज ही के दिन वर्ष 1940 में ब्रिटिश सरकार ने कोलकाता में गिरफ्तार कर लिया. पूरे भारत में हेपेटाइटिस सी की जांच को साल 2002 में अनिवार्य कर दिया गया. देखें आज के इतिहास से जुड़ी अन्य खास बातें…

वर्ष 1757 में बंगाल के अंतिम नवाब सिराजुद्दौला की प्लासी की लड़ाई में हार हो गयी जिसके बाद उनकी हत्या भी कर दी गयी. सुभाषचन्द्र बोस को विद्रोह भड़काने के आरोप में आज ही के दिन वर्ष 1940 में ब्रिटिश सरकार ने कोलकाता में गिरफ्तार कर लिया. पूरे भारत में हेपेटाइटिस सी की जांच को साल 2002 में अनिवार्य कर दिया गया. देखें आज के इतिहास से जुड़ी अन्य खास बातें…

आज का इतिहास, 2 जुलाई 2021

  • 1306: सिवाणा पर अलाउद्दीन खिलजी ने किया आक्रमण.
  • 1757: बंगाल के अंतिम नवाब सिराजुद्दौला की प्लासी की लड़ाई में हार के बाद हत्या.
  • 1985: सोवियत संघ के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए आंद्रेई ग्रोमिको .
  • 1940: सुभाषचन्द्र बोस को विद्रोह भड़काने के आरोप में ब्रिटिश सरकार ने कोलकाता में गिरफ्तार कर लिया.
  • 1940: ब्रिटेन पर हमले का आदेश देते हुए हिटलर ने ‘ऑपरेशन सी लायन’ की शुरुआत की.
  • 1941: लेम्बर्ग में करीब 7000 लोग नाजी नरसंहार में मारे गए.
  • 1949: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वियतनाम को मान्यता मिली.
  • 1962: अपना पहला वॉलमार्ट स्टोर सैम वाल्टन ने अरकंसास के रोजर्स में खोला.
  • 1979: एक महिला का सम्मान में पहला अमेरिकी सिक्का, सुसान बी एंथनी डॉलर जारी किया गया.
  • 1993: ओएनजीसी को अध्यादेश के जरिए कॉरपोरेशन में बदला गया.
  • 2002: पूरे भारत में हेपेटाइटिस सी की जांच को अनिवार्य कर दिया गया.

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment