राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर आए AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने नागौर जिले के लाडनू कस्बे में जनसभा को संबोधित किया। लाडनूं में ओवैसी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, क्या कर लोगे- गोली मारोगे। जेल में डालोगे तो डाल दो। मैं कुरान को, सुन्नत को मानने वाला हूं। मैं कैसे किसी धर्म के खिलाफ बोल सकता हूं। मेरी लड़ाई इंसाफ की लड़ाई है। बराबरी की लड़ाई है। इसी पर लोग अंगुली उठाते हैं कि ओवैसी भड़काऊ भाषण देता है। ओवैसी ने कहा कि जब तक मैं जिंदा रहूंगा, सच्चाई को बयां करता रहूंगा। ओवैसी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी से लोग महंगाई के बारे में पूछते हैं तो जवाब मिलता है कि हमने राम मंदिर नहीं बनाया क्या, जब धान के भाव नहीं मिलता और किसान पूछता है तो कहा जाता है कि अब हम ज्ञानवापी के पीछे पड़ गए हैं। हर मुद्दे को घुमा फिरा कर हम पर डाल दिया जाता है।
बोले- दाल-चावल पर जीएमसटी लगा दी
ओवैसी ने कहा कि हिंदुस्तान और राजस्थान के युवाओं को सोचने की जरूरत है कि बीजेपी ने हमें क्या दिया है और क्या छीना है। जीएसटी पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि पैकिंग दाल पर जीएसटी लग गई है। पैकिंग चावल पर जीएसटी लग गई है। अब तो केवल सांसों पर जीएसटी लगना बाकी है। मोदी सरकार ने हर चीज पर जीएसटी लगा दिया है। लोग महंगाई से त्रस्त है। लेकिन मोदी सरकार को देशवासियों की कोई चिंता नहीं है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले ओवैसी ने राजधानी जयपुर के हवामहल और किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान ओवैसी ने सीएम अशोक गहलोत पर पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि राजस्थान में मुस्लिमों की विधानसभा में बहुत कम भागीदारी है।