Breaking NewsSports News

भारत की T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा अभी भी बन सकते हैं मोहम्मद शमी, जानिए क्या है ICC का नियम

ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरूआत होनी है। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें से 8 टीमों ने सीधे क्वालीफाई किया है, जबकि 8 टीमें फर्स्ट राउंड के मैचों के जरिए जगह बनाएंगी। सभी टीमों का ऐलान हो चुका है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अभी भी टीमों में बिना इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी की अनुमति के बदलाव हो सकता है?

दरअसल, आईसीसी के मेगा इवेंट के लिए 16 टीमों की घोषणा हो चुकी है, जबकि 9 अक्टूबर तक टीमों में बदलाव हो सकता है, जिसके लिए आईसीसी की अनुमति की जरूरत नहीं है। यही कारण है कि अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई चाहे तो मोहम्मद शमी को फाइनल फिफ्टीन में जगह मिल सकती है, जो अभी रिजर्व का हिस्सा हैं। हालांकि, वे अभी कोरोना से उबर रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर कोई टीम 9 अक्टूबर तक किसी भी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकती है, लेकिन 9 अक्टूबर के बाद आईसीसी से इसके लिए परमीशन लेनी होगी और साबित करना होगा कि खिलाड़ी चोटिल है या फिर किसी भी प्रकार की बीमारी से ग्रसित है। शमी को लेकर इसलिए भी बात की जा रही है, क्योंकि टीम इंडिया की गेंदबाजी ईकाई थोड़ी से कमजोर नजर आई है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button