Allahabad Bank के Indian Bank में Merge  होने से Users पर क्या प्रभाव पड़ सकता है

जैसा की आप सभी को पता है की इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में हो रहा है। ऐसे में इसमें तरह तरह के बदलाव किये गए है। विलय की प्रकिया के दौरान 72 घंटे तक बैंक के सर्वर भी बंद रहे है।

ये प्रक्रिया केंद्र सरकार के द्वारा की गयी है। केंद्र सरकार के इलाहाबाद बैंक को इंडियन बैंक में मर्ज करने का निर्णय लिया है।

ऐसे में विलय की प्रोसेस तो पूरी हो चुकी है पर अभी भी यूज़र्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्यूकी एक अनुमान में लगभग 72 घंटो का समय बताया गया था। इस प्रक्रिया को पूरा होने में। ये समय पूरा हो चुका है पर अभी तक लोग अपने बैंक की सुविधा को नहीं ले पा रहे है।

download 1fff

जाने ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा

ग्राहकों को कोई खेद न हो इस लिए इंडियन बैंक ने ट्वीट कर कहा है कि इलाहाबाद बैंक के ग्राहक नए लिंक पर नेट बैंकिंग कर सकते हैं. बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए नया URLभी दिया है. इंटरनेटबैंकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://www.indianbank.net.in/jsp/startIBPreview.jsp.
वहीं बैंक ने मोबाइल ग्राहकों के लिए भी नया लिंक जारी किया है. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.IndianBank.IndOASIS

Exit mobile version