अमेठी में आम आदमी पार्टी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा, जिलाध्यक्ष अनुराग शुक्ला ने मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए!
अमेठी!
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार की खामोशी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया!
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुराग शुक्ला के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा!

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग की!
जिलाध्यक्ष अनुराग शुक्ला ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू समुदाय पर हमले हो रहे हैं, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह मौन बनी हुई है!
उन्होंने कहा कि ऐसे गंभीर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर सरकार को आगे आकर कूटनीतिक और राजनीतिक स्तर पर सख्त कदम उठाने चाहिए!
आम आदमी पार्टी का कहना है कि यदि सरकार समय रहते हस्तक्षेप नहीं करती है, तो यह मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है!
प्रदर्शन के माध्यम से पार्टी ने सरकार से मांग की कि वह बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए और वहां रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे!
अमेठी से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए मोहम्मद तौफीक की रिपोर्ट!