अमेठी के बाजारशुकुल थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त जंगबहादुर उर्फ जंगू सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, पूछताछ में पुरानी रंजिश और पैसों के लेन-देन की बात आई सामने!
अमेठी। जनपद के थाना बाजारशुकुल पुलिस ने हत्या के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए वांछित मुख्य अभियुक्त सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है! थाना बाजारशुकुल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 03/26, धारा 103(1), 238, 3(5) बीएनएस के तहत वांछित मुख्य अभियुक्त जंगबहादुर उर्फ जंगू (उम्र लगभग 50 वर्ष), पुत्र रामनरेश, निवासी पूरे मल्लाहन मजरे खेममऊ, थाना बाजारशुकुल, जनपद अमेठी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है!
इसके साथ ही प्रकरण में प्रकाश में आए अन्य अभियुक्तों सुग्रीव (उम्र लगभग 42 वर्ष), पुत्र रामसमुझ एवं दीपक (उम्र लगभग 27 वर्ष), पुत्र सतगुरू, निवासीगण फजलपुर, थाना कुमारगंज, जनपद अयोध्या को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है!
पुलिस के अनुसार, तीनों अभियुक्तों को दिनांक 09 जनवरी 2026 की रात्रि लगभग 23:30 बजे सर्विस लेन, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, फजलपुर रोड के पास से गिरफ्तार किया गया! पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि मृतक रमेश निषाद की हत्या पुरानी रंजिश एवं पैसों के लेन-देन को लेकर की गई थी!
पुलिस द्वारा तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत करने की तैयारी की जा रही है! मामले में अग्रिम जांच जारी है!
अमेठी से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए मोहम्मद तौफीक की रिपोर्ट!