अमेठी जिलाधिकारी संजय चौहान ने कलेक्ट्रेट में आमजन की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
अमेठी संवाददाता – मोहम्मद तौफीक
अमेठी में जिलाधिकारी संजय चौहान ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन के दौरान आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रत्येक शिकायत पर ध्यान देते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए।


जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक नागरिक की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए, जिससे जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास और जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभाव बढ़े।