अमेठी के गौरीगंज आईटीआई में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने पर जोर दिया गया!
अमेठी!
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से दिनांक 12 जनवरी 2026 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), गौरीगंज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया!

यह कार्यशाला मिशन निदेशक, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में आयोजित की गई!
कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त (उद्योग), अमेठी दिनेश कुमार चौरसिया ने की!
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना का उद्देश्य प्रशिक्षित युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करना एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है!
उन्होंने प्रशिक्षण प्रदाताओं से अपील की कि वे योजना की जानकारी अधिक से अधिक युवाओं तक पहुँचाएं और उनके आवेदन की प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाएं!
कार्यशाला में जिला समन्वयक एवं प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई गौरीगंज विवेक, प्रधानाचार्य आईटीआई जायस, एमआईएस मैनेजर, जिला मैनेजर, सीएम फेलो, सीएम युवा उद्यमी, विकास खंड कार्यक्रम प्रबंधक सहित जनपद अमेठी में कार्यरत सभी प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधि एवं केंद्र प्रबंधक उपस्थित रहे!

इस अवसर पर समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की विस्तृत जानकारी दी गई!
योजना के अंतर्गत उपलब्ध सुविधाओं, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया एवं लाभों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई तथा प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया!
कार्यशाला के अंत में प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षित युवाओं को योजना के प्रति जागरूक करें, उनका समयबद्ध रूप से आवेदन कराएं तथा स्वरोजगार स्थापना में सहयोग प्रदान करें, जिससे जनपद में रोजगार सृजन को बढ़ावा मिल सके!
अमेठी से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए मोहम्मद तौफीक की रिपोर्ट!