अमेठी के कमरौली क्षेत्र में न्यू इंडिया क्रिकेट क्लब पलिया द्वारा आयोजित 8 दिवसीय मैच में रजत इलेवन पलिया ने शुभम इलेवन पूरेमहवल को हराया, विजेता टीम को कप देकर किया गया सम्मानित!
अमेठी!
कमरौली क्षेत्र के न्यू इंडिया क्रिकेट क्लब पलिया में आयोजित 8 दिवसीय क्रिकेट मैच का भव्य समापन हुआ!
फाइनल मुकाबले में रजत इलेवन पलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुभम इलेवन पूरेमहवल को पराजित कर खिताब अपने नाम किया!


मैच समाप्ति के बाद समाजवादी पार्टी के नेता मुस्लिम द्वारा विजेता टीम रजत इलेवन पलिया को कप प्रदान कर सम्मानित किया गया!
इस दौरान खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था और दर्शकों ने तालियों से विजेता टीम का हौसला बढ़ाया!
कार्यक्रम में दुर्गेश फौजी, रिजवान, बेचू सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे!
मैच देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी और स्थानीय दर्शक मैदान पर उपस्थित रहे, जिससे पूरे क्षेत्र में खेल उत्सव जैसा माहौल बना रहा!
आयोजकों ने कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के साथ-साथ आपसी भाईचारे को भी मजबूत करते हैं!
अमेठी से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए मोहम्मद तौफीक की रिपोर्ट!