अमेठी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी संजय चौहान ने शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें मौके पर तैनात।

अमेठी जनपद में जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी संजय चौहान की अध्यक्षता में तहसील अमेठी में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्याएँ सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाएं और उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जन सामान्य की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हमारी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री द्वारा भी शिकायतों के निस्तारण को लेकर कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। किसी भी स्तर पर शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली करने पर संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने सुना और संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए।

आज तहसील अमेठी में कुल 36 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें 02 का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील मुसाफिरखाना में 25 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें 01 का निस्तारण किया गया। तहसील गौरीगंज में 24 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें 04 का निस्तारण किया गया। तहसील तिलोई में 25 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें 02 का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई।
अमेठी से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए मोहम्मद तौफीक की रिपोर्ट!