अमेठी के शाहगढ़ ब्लॉक अंतर्गत तिवारी का पुरवा गांव निवासी चन्दन तिवारी को कृषि विभाग में बाबू का पद मिलने पर गांव व परिवार में खुशी का माहौल है! बधाई देने वालों का लगा तांता!
अमेठी जनपद के शाहगढ़ ब्लॉक अंतर्गत तिवारी का पुरवा गांव निवासी चन्दन तिवारी को कृषि विभाग में बाबू का पद मिलने पर गांव में खुशी का माहौल बन गया है!

चन्दन तिवारी के गांव पहुंचते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है और पूरे गांव में जश्न जैसा माहौल देखने को मिल रहा है!
चन्दन तिवारी के बड़े भ्राता शास्त्री पंकज तिवारी को जैसे ही इस सफलता की जानकारी मिली, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा!
परिवारजनों ने बताया कि चन्दन तिवारी के पिता स्वर्गीय सहजराम तिवारी गांव में रहकर कृषि कार्य करते थे और सीमित संसाधनों के बावजूद अपने बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी थी!
पिता के संघर्ष और मेहनत का परिणाम आज सामने आया है और छोटे भाई की इस सफलता से पूरे परिवार का गौरव बढ़ गया है!
गांव के लोगों का कहना है कि चन्दन तिवारी की यह उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी!
अमेठी से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए मोहम्मद तौफीक की रिपोर्ट!