अमेठी के जगदीशपुर ब्लॉक स्थित कम्पोजिट विद्यालय वारिसाबाद का जर्जर भवन ध्वस्त कर गुणवत्तापूर्ण नए भवन का निर्माण शुरू! न्यूज़ टाइम नेशन की खबर का असर, छात्रों और स्टाफ में खुशी!

अमेठी। जनपद के जगदीशपुर ब्लॉक अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय वारिसाबाद का मात्र 12 वर्ष में ही जर्जर हो चुका भवन अब इतिहास बन गया है! स्टाफ और बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा बने इस विद्यालय भवन की समस्या को न्यूज़ टाइम नेशन द्वारा प्रमुखता से उठाया गया था, जिसका बड़ा असर देखने को मिला है!
खबर प्रसारित होने के बाद जर्जर भवन को ध्वस्त कराकर अब गुणवत्तायुक्त नए भवन का निर्माण कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है! निर्माण कार्य में पर्याप्त सरिया, सीमेंट और अन्य मानक सामग्री का उपयोग किया जा रहा है! जानकारी के अनुसार दो दिन के भीतर छत डालने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी!
नए भवन के निर्माण से छात्रों और विद्यालय स्टाफ में खुशी का माहौल है! लंबे समय से असुरक्षित भवन में पढ़ाई करने को मजबूर बच्चों को अब शीघ्र ही सीढ़ी सहित नया सुरक्षित और मजबूत भवन मिलेगा!
विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों ने इस कार्रवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अब बच्चों की शिक्षा सुरक्षित माहौल में हो सकेगी!
अमेठी से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए मोहम्मद तौफीक की रिपोर्ट!