Asian Games 2023: एश्‍वरी प्रताप सिंह ने जीता ब्रॉन्‍ज मेडल, चीन के शूटर ने तोड़ा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

भारत के निशानेबाज एश्‍वरी प्रताप सिंह तोमर ने सोमवार को एशियन गेम्‍स में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल व्‍यक्तिगत स्‍पर्धा के फाइनल में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता। चीन के लिहाओ शेंग ने गोल्‍ड मेडल जीता और वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ा। दक्षिण कोरिया के हाजुन पार्क ने सिल्‍वर मेडल जीता। एश्‍वरी ने हमवतन रुद्रांक्ष पाटिल को मात देकर ब्रॉन्‍ज मेडल जीता। रुद्रांक्ष चौथे स्‍थान पर रहे।

भारत के निशानेबाज एश्‍वरी प्रताप सिंह तोमर ने सोमवार को हांगझोऊ में जारी एशियन गेम्‍स में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल व्‍यक्तिगत स्‍पर्धा के फाइनल में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता। तोमर 228.8 अंकों के साथ तीसरे स्‍थान पर रहे।चीन के लिहाओ शेंग ने 253.3 अंक के साथ गोल्‍ड मेडल अपने नाम किया और वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ा। दक्षिण कोरिया के हाजुन पार्क ने 251.3 अंक के साथ सिल्‍वर मेडल अपने नाम किया। उल्‍लेखनीय है कि एश्‍वरी ने हमवतन रुद्रांक्ष पाटिल को शूट-ऑफ में मात देकर ब्रॉन्‍ज मेडल अपने नाम किया।

Web Craftsmen

Leave a Comment