अयोध्या। भरतकुंड क्षेत्र स्थित लिटिल फ्लॉवर स्कूल में मंगलवार को धर्मांतरण के आरोपों को लेकर भारी हंगामा देखने को मिला। परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदू छात्रों पर पादरी का वेश पहनने और उनकी शिखा एवं कलवा कटवाने का दबाव डाला जा रहा था।

मामले की जानकारी मिलते ही कथावाचक पवन देव महाराज के नेतृत्व में बजरंग दल और अन्य हिंदूवादी संगठन स्कूल पहुंचे और ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रशासन से स्पष्टीकरण की मांग की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर आक्रोश और बढ़ गया।
विवाद बढ़ने पर स्कूल के प्रिंसिपल ने मामले को शांत करने के लिए माफी मांगी। परिजनों के अनुसार, एक शिक्षक द्वारा छात्र को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे डरकर वह अपने कमरे में बंद हो गया। आरोप यह भी लगाया गया कि पहले भी स्कूल प्रबंधन के दबाव में छात्र की शिखा कटवाई गई थी।

वहीं, धर्मांतरण के आरोपों पर स्कूल प्रशासन ने मीडिया से किसी भी टिप्पणी से इनकार कर दिया। मीडिया के कैमरे देख प्रिंसिपल ने अपना चेहरा छिपा लिया, जिससे मामला और सुर्खियों में आ गया।घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति पर नज़र बनाए रखी है।यह मामला शिक्षा संस्थानों में धार्मिक स्वतंत्रता और अनुशासन के बीच संतुलन पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करता है।