एएसपी नगर ने थाना पयागपुर में अर्दली रूम बैठक की, दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बहराइच। संवाददाता – राजेश चौहान

त्योहारों के सीजन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री रामानन्द कुशवाहा ने थाना पयागपुर का अर्दली रूम लेकर विवेचनाओं की समीक्षा की और पुलिस अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश दिए।

आज दिनांक 22 सितंबर 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री रामानन्द कुशवाहा ने थाना पयागपुर के विवेचकों के साथ अर्दली रूम आयोजित कर लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होंने शेष अभियोगों का शीघ्र अनावरण करने के साथ-साथ बरामदगी और गिरफ्तारी करने पर बल दिया। साथ ही बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, लाल-नीली बत्ती और प्रेशर हॉर्न वाले वाहनों पर सख्त चालान करने का निर्देश दिया।

त्योहारों की सुरक्षा को लेकर निर्देश

  • दुर्गा पूजा, मूर्ति स्थापना, विसर्जन जुलूस और दशहरा उत्सव को बिना किसी बाधा के संपन्न कराने के लिए पूरी रूट मैपिंग करने को कहा।
  • किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी घटना या समस्या की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को देने के निर्देश दिए।
  • ड्रोन से चोरी की अफवाहों की समीक्षा करते हुए पुलिस टीम को रात्रि गश्त और संदिग्धों की चेकिंग के लिए सख्त हिदायत दी।

अन्य प्रमुख निर्देश

  • बैंकों की नियमित चेकिंग और अपेक्षित कार्यवाही करने के निर्देश।
  • IGRS प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा।
  • महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण और आवश्यक होने पर मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment