मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत बहराइच में बहू-बेटी सम्मेलन व जागरूकता कार्यक्रम, महिलाओं और बालिकाओं को किया गया सशक्त!

बहराइच में मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत बहू-बेटी सम्मेलन और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, महिलाओं व बालिकाओं को अधिकार, सुरक्षा, हेल्पलाइन और आत्मरक्षा की दी गई जानकारी!

बहराइच!
मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत जनपद के समस्त थानों की मिशन शक्ति एवं एंटी रोमियो टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर बहू-बेटी चौपाल और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया!
इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों और सरकारी सहायता सेवाओं के प्रति जागरूक कर उन्हें सशक्त बनाना रहा!

मिशन शक्ति टीमों द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को बताया गया कि महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों की पहचान कैसे करें और उनसे बचाव के क्या उपाय हैं!
टीमों ने महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए!

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई, जिनमें 1090 वीमेन पावर लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1076 सीएम हेल्पलाइन, 112 इमरजेंसी सेवा, 181 महिला हेल्पलाइन, 108 एम्बुलेंस सेवा और 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन शामिल हैं!

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, ताकि महिलाएं और बालिकाएं इन योजनाओं का लाभ उठा सकें!
मानव तस्करी और बाल तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए बताया गया कि इनसे कैसे सतर्क और सुरक्षित रहा जा सकता है!

कार्यक्रम के अंत में महिलाओं को आत्मरक्षा के सरल और प्रभावी तरीकों का प्रशिक्षण दिया गया, जिससे वे किसी भी आपात या विषम परिस्थिति में स्वयं की रक्षा कर सकें!

बहराइच से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए राजेश चौहान की रिपोर्ट!

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment