बहराइच में चोरी के मुकदमे का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, 02 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद !

बहराइच पुलिस ने थाना मोतीपुर क्षेत्र से चोरी के मुकदमे से संबंधित शातिर अभियुक्त अनिल उर्फ मासूम अली को गिरफ्तार कर 02 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की, अभियुक्त का लंबा आपराधिक इतिहास सामने आया।

बहराइच संवाददाता – राजेश कुमार चौहान
बहराइच। पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना मोतीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा के निर्देशन तथा थानाध्यक्ष आनंद कुमार चौरसिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चोरी के मुकदमे से संबंधित वांछित अभियुक्त अनिल उर्फ मासूम अली को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने अभियुक्त को 16 जनवरी 2026 को ग्राम सिंचाई कॉलोनी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 02 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गईं।

पुलिस के अनुसार बरामद मोटरसाइकिलों में एक हीरो स्प्लेंडर प्लस है, जो थाना मोतीपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 597/2025 धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत वांछित थी, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल सीटी-100 है। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) व 317(4) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त अनिल उर्फ मासूम अली पुत्र सरफराज अली निवासी टैगनहा थाना धौरहरा जनपद खीरी उम्र लगभग 50 वर्ष का है, जिसके विरुद्ध बहराइच व खीरी जनपदों में चोरी, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस, शस्त्र अधिनियम सहित कुल 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसे न्यायालय बहराइच के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु पुलिस अभिरक्षा में रवाना कर दिया है।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment