बस्ती, संवाददाता रिपोर्ट
बस्ती जिले के कुदरहा ब्लॉक के मईपुर गांव में बाढ़ की स्थिति का निरीक्षण करने पहुंचे महादेवा विधायक ने अधिकारियों को उनकी लापरवाही पर जमकर फटकार लगाई। विधायक की यह कड़ी टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
बस्ती में अधूरे निर्माण से बढ़ा कटान का खतरा
विधायक ने बताया कि कटान रोकने के लिए कुल 33 करोड़ रुपये की लागत से 26 छोटे ठोकर और चार स्पर का निर्माण होना था। लेकिन अधूरे काम की वजह से कटान का खतरा बढ़ गया है।
विधायक ने अधिकारियों की लापरवाही को बाढ़ के संकट का कारण बताया और कहा कि ग्रामीण इससे बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि 17 जून को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने निरीक्षण के दौरान कार्य को 30 जून तक पूरा करने के सख्त निर्देश दिए थे, लेकिन कार्य अधूरा पड़ा है।
विधायक का गुस्सा और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
निर्माण कार्य की धीमी प्रगति को लेकर विधायक ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताते हुए विधायक ने कहा कि अगर काम समय पर पूरा नहीं हुआ तो इससे गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
इस दौरान विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अधिकारियों को अनुशासन में लाने के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ग्रामीणों की चिंता
मईपुर गांव के ग्रामीण भी अधूरे निर्माण कार्य से चिंतित हैं। वे बताते हैं कि कटान का खतरा उनके खेत, मकान और जान-माल के लिए बड़ा संकट बन गया है।
ग्रामीणों ने सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है ताकि बाढ़ से निपटने के लिए जरूरी कार्य समय पर पूरे किए जाएं।
जल शक्ति मंत्री के निर्देश और आगे की कार्यवाही
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने 17 जून को बस्ती जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया था और कार्य को 30 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया था।
अब प्रशासन और संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे इस निर्देश का पूरी तरह पालन करें और कटान रोकने के कार्य को शीघ्र पूरा करें।