संवाददाता – धर्मेंद्र द्विवेदी
बस्ती। उत्तर प्रदेश सरकार के सड़कों का जाल बिछाने के दावों की हकीकत बस्ती जिले में खुलकर सामने आ गई है। परशुरामपुर ब्लॉक के करनपुर गांव में खराब सड़क ने लोगों की मुश्किलें इतनी बढ़ा दीं कि ग्रामीणों को शव तक चारपाई पर ले जाना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, 42 वर्षीय मानती निषाद का इलाज लखनऊ में चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव को एंबुलेंस से गांव लाया गया, लेकिन खराब सड़क का हवाला देकर एंबुलेंस चालक ने शव बीच रास्ते में ही उतार दिया। इसके बाद परिजन और ग्रामीण शव को चारपाई पर रखकर घर तक ले गए।
इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ग्रामीण चारपाई पर शव को ले जाते हुए बेहद परेशान हैं।
ग्रामीणों की आपबीती
ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है। वर्षों से सड़क गड्ढों में तब्दील है और हर बार बीमार मरीजों या शव को घर तक ले जाने के लिए उन्हें चारपाई का सहारा लेना पड़ता है।
मृतका का परिवार
मृतका मानती निषाद अपने पीछे एक लड़का और एक लड़की छोड़ गई हैं। परिवार के लोग बदहाल सड़कों और सरकारी उपेक्षा से बेहद आक्रोशित हैं।
स्थानीय लोगों की मांग
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए, ताकि भविष्य में किसी को इस तरह की जिल्लत का सामना न करना पड़े।