आज देशभर में भाई दूज (Bhai Dooj 2021) का त्योहार मनाया जा रहा है. भाई-बहनों के खूबसूरत रिश्ते को समर्पित यह त्योहार लोगों के जीवन में खास महत्व रखता है. बॉलीवुड के तमाम सितारें इस त्योहार को खास महत्व देते हैं. आज सुबह से ही कई सितारें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने भाई बहनों को बधाई दे रहे हैं. बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जिनके सौतेले भाई-बहनों के साथ काफी अच्छे रिश्ते हैं. वो एक दूसरो को प्रोटेक्ट भी करते हैं और इनके बीच सगे भाई-बहनों से भी बढ़कर प्यार है.
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा, सैफ-करीना के बेटे तैमूर पर खूब लाड लड़ाती हैं. सारा अकसर सोशल मीडिया पर तैमूर के साथ तस्वीर शेयर करती रहती हैं.
श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन कपूर, जाह्नवी और खुशी के करीब आ गए थे. अर्जुन दोनों को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर इन भाई बहनों की तस्वीर अकसर देखने को मिल जाती है.
शाहिद कपूर अपनी सौतेली भाई ईशान खट्टर के बहुत क्लोज हैं. वह हमेशा बड़े भाई की तरह उनके साथ खड़े रहते हैं.
संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की एक बेटी त्रिशाला का अपनी सौतेली मां मान्यता दत्त और और दोनों सौतेले भाई-बहन से उनका रिश्ता बहुत अच्छा है.
आलिया भट्ट अपनी सौतेली बहन पूजा भट्ट से एक खास बॉन्ड शेयर करती हैं. आलिया, महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी हैं और पूजा महेश भट्ट की पहली पत्नी किरण भट्ट की बेटी हैं