भिवंडी महानगरपालिका चुनाव में वार्ड क्रमांक 1 से कोणार्क विकास आघाड़ी के सभी चार प्रत्याशी भारी मतों से विजयी हुए। पूर्व मेयर प्रतिभा विलास पाटील पर जनता ने फिर जताया भरोसा!
(महाराष्ट्र) ठाणे भिवंडी संवाददाता अरविन्द जैसवार
महाराष्ट्र के ठाणे जनपद अंतर्गत भिवंडी महानगरपालिका चुनाव में कोणार्क विकास आघाड़ी ने बड़ी जीत दर्ज की है!
वार्ड क्रमांक 1 से कोणार्क विकास आघाड़ी के चारों प्रत्याशी भरपूर मतों के साथ विजयी घोषित किए गए हैं!
विजयी प्रत्याशियों में स्नेहा काठवले, प्रतिभा विलास पाटील, मयूरेश पाटील और विलास पाटील शामिल हैं!
चारों प्रत्याशियों की जीत से क्षेत्र में कोणार्क विकास आघाड़ी समर्थकों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है!

खास बात यह है कि प्रतिभा विलास पाटील इससे पहले भिवंडी महानगरपालिका की महापौर (मेयर) रह चुकी हैं!
उनके पूर्व कार्यकाल और जनसेवा को देखते हुए जनता ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है!
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि विकास कार्यों और जनसरोकारों के प्रति समर्पण ही इस जीत का मुख्य कारण रहा है!
चुनाव परिणाम सामने आने के बाद समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया और एक-दूसरे को बधाइयां दीं!