बीकापुर (अयोध्या)।
बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी गाँवों से आये हजारों की संख्या में पासी समाज के जिम्मेदार, महत्वपूर्ण और जांबाज साथियों ने उर्मिला महाविद्यालय कोटसराय में आयोजित बैठक में भाग लिया।

बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक बीकापुर जितेन्द्र सिंह ‘बब्लू’ ने की।
इस दौरान समाज की मजबूती, संगठन विस्तार, सामाजिक एवं राजनीतिक रणनीति के साथ आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर रणनीति बनाई गई !
पूर्व विधायक ने कहा कि पासी समाज को एकजुट होकर अपने अधिकारों और सम्मान के लिए आगे बढ़ना होगा। उन्होंने समाज के युवाओं से शिक्षा, रोजगार और नेतृत्व में अग्रणी भूमिका निभाने की अपील की।

बैठक में बीकापुर क्षेत्र के कई प्रमुख समाजसेवी, शिक्षाविद, व युवा साथी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का माहौल जोश, उत्साह और एकता से भरा रहा।पासी समाज के जिम्मेदार, महत्वपूर्ण और बुद्धजीवी वर्ग के लोगो ने पूर्व विधायक जीतेन्द्र सिंह ‘बब्लू’ को 2027 विधानसभा चुनाव में विजयी बनाकर उत्तरप्रदेश की विधानसभा में भेजने का संकल्प लिया !