By Election In UP: मैनपुरी-रामपुर व खतौली में कल होगा मतदान, पोलिंग पार्टियां रवाना, सपा-भाजपा की टक्‍कर

By Election In UP मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर व खतौली व‍िधानसभा सीट पर कल सुबह सात बजे से मतदान शुरु होगा। आठ द‍िसंबर को चुनाव पर‍िणाम आएंगे। तीनों सीटों पर पोल‍िंग पार्ट‍ियां मतदान केन्‍द्रों के ल‍िए रवाना कर दी गई हैं।

up muslim votes

मैनपुरी सीट पर ड‍िंंपल और रघुराज के बीच कांटे की टक्‍कर

मुलायम स‍िंंह यादव के न‍िधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा और भाजपा की टक्‍कर है। इस सीट पर मुलायम सिंह यादव की बहू ड‍िंंपल यादव और भाजपा के रघुराज सिंह शाक्य के बीच मुकाबला होगा।

मैनपुरी लोकसभा सीट से ये प्रत्‍याशी हैं मैदान में

  • रघुराज सिंह शाक्य – भाजपा – कमल का फूल
  • डिंपल यादव – सपा – साइकिल
  • प्रमोद कुमार यादव – भारतीय कृषक दल
  • गन्ना किसान भूपेंद्र यादव
  • राष्ट्रीय शोषित पार्टी- कांच का गिलास
  • सुषमा देवी- निर्दलीय- बल्ला (बैट)
  • सुरेश चंद- निर्दलीय- आइसक्रीम

    मैनपुरी लोकसभा सीट में यह विधानसभा क्षेत्र हैं शामिल

    • मैनपुरी विधानसभा क्षेत्र
    • भोगांव विधानसभा क्षेत्र
    • किशनी विधानसभा क्षेत्र
    • करहल विधानसभा क्षेत्र
    • जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र

    मैनपुरी में मतदान केन्‍द्र और मतदेय स्‍थल

    • मतदान केंद्र – 1608
    • मतदेय स्थल – 2239

    मैनपुरी लोकसभा सीट पर इतने मतदाता

    • 940372 – पुरुष मतदाता
    • 802644 – महिला मतदाता
    • 77 – अन्य मतदाता
    • 1746895 – कुल मतदाता

    रामपुर में आजम खां की प्रत‍िष्‍ठा दांव पर

    रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान पांच दिसंबर को होगा। इसके लिए पोलिंग पार्टी रवाना कर दी गई हैं। रविवार सुबह मंडी समिति में मतदान कर्मियों को बुलाया गया था। इसके बाद यहां से 454 पोलिंग पार्टी रवाना कर दी गईं। विधानसभा क्षेत्र में 18 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं। इन पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा छह जोनल मजिस्ट्रेट और 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं, जो मतदान के दौरान अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment