National News

आयशा की सुसाइड पर क्या बोले ओवैसी(Owaisi)

आयशा के सुसाइड पर ओवैसी का दिया हुआ बयान वायरल हो रहा है और हर ओर उनकी तारीफ हो रही है सोशल मीडिया पर उनके वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि मैं आप तमाम लोगों से अपील कर रहा हूं चाहे आप किसी भी मजहब से हों दहेज का लालच खत्म कर दें।

Owaisi ने कहा, ”अहमदाबाद में जो मुसलमान बच्ची का दर्दनाक वीडियो आया है जिसने खुदकुशी कर ली। मैं आप तमाम से अपील कर रहा हूं चाहे आप कोई भी मजहब से हों दहेज की लालच को खत्म करो। अगर तुम मर्द हो तो बीवी पर जुल्म करना मर्दानगी नहीं है। बीवी को मारना मर्दानगी नहीं है। बीवी से पैसों मुतालबा (मांग) करना मर्दानगी नहीं है. तुम मर्द कहलाने के लायक नहीं हो अगर ऐसी हरकत करोगे।”

Asaduddin Owaisi ayesha

Owaisi ने कहा, ”वो (आयशा का पति) मासूम बच्ची पर जुल्म किया गया। वो तंग आ गई। उस व्यक्ति के मारने और पीटने पर इतना बड़ा इकदाम (कदम) उठा लिया। शर्म आना चाहिए उन लोगों को जिसने इस बेटी के साथ ऐसा किया। मैं अल्लाह से दुआ करूंगा कि अल्लाह तुमको गा़ारत (बर्बाद) करे।”

उन्होंने कहा, ”क्या हो रहा है इन लोगों को, कितनी औरतों को तुम मारोगे। कैसे तुम मर्द हो जो तुम बच्चियों को मार रहे हो, उनकी जानें ले रहे हो। क्या तुम में इंसानियत मर चुकी है। ऐसे कितने लोग हैं जो अपनी बीवियों पर जुल्म करते हैं, थप्पड़ मारते हैं।”

तुम याद रखो दुनिया को धोखा दे सकते हो अल्लाह को नहीं। अल्लाह देख रहा है, अल्लाह समझ रहा है और अल्लाह जरूर मजलूम (जुल्म सहने वाला) का साथ देगा।”

 

 

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button