CSK vs MI: रोहित शर्मा टी20 के खास रिकॉर्ड से बस 3 कदम दूर

RVP3516

 आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ (IPL 2021 2nd Phase) का आज यानी रविवार से आगाज होने जा रहा है. पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच होगा. इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नजर एक खास रिकॉर्ड पर होगी. वो टी20 क्रिकेट में 400 छक्के जड़ने के करीब हैं. उन्होंने अब तक 350 टी20 में 397 छक्के जड़े हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 3 छक्के जड़ने के साथ ही वह 400 छक्के जमाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और सीएसके के महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इस मामले में रोहित से काफी पीछे हैं.

rohit 1 © AFP

टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से केवल 4 बल्लेबाज ही 300 या उससे अधिक छक्के लगा पाए हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा के बाद दूसरा नाम सुरेश रैना (Suresh Raina) का आता है. रैना ने 331 टी20 मैच में 324 छक्के जमाए हैं. इसके बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का नाम आता है. कोहली सबसे ज्यादा टी20 छक्के मारने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. कोहली ने 311 टी20 मैच में 315 छक्के जड़े हैं. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी हैं. अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर धोनी ने 338 टी20 मैच में 303 छक्के उड़ाए हैं.

 

26 10 2020 rohit sharma vs csk 1 20958908

रोहित अगर चेन्नई के खिलाफ 3 छक्के जड़ने में सफल रहते हैं, तो वो टी20 में 400 छक्के लगाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन जाएंगे. टी20 में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 446 टी20 मैच में 1042 छक्के लगाए हैं. दूसरे स्थान पर भी वेस्टइंडीज के कायरान पोलार्ड हैं. उन्होंने 561 टी20 मैच में 755 छक्के जड़े हैं. इसके बाद आंद्रे रसेल हैं. उन्होंने 379 मैच में 509 छक्के उड़ाए हैं.

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment