DGP कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे PM मोदी, योगी देंगे नियुक्ति पत्र

DGP कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे PM मोदी, योगी देंगे नियुक्ति पत्र तो केजरीवाल करेंगे उत्तराखंड में रैली, ओवैसी भी यहां भरेंगे हुंकार

यूपी-उत्तराखंड में चुनावी दंगल इस समय अपने चरम पर है. दोनों प्रदेश में कई बड़े नेताओं के दौरे हैं. रविवार को कई दिग्गज चुनावी समर में कूद रहे हैं. पीएम मोदी आज लखनऊ में पुलिस हेडक्वार्डर में डीजी और आईजी की कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे तो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड  दौरे पर रहेंगे. कहीं बैठकों का दौर है तो कहीं चुनावी हुंकार, आइए जानते है यूपी उत्तराखंड में किन का दौरा अहम है…

PM मोदी डीजी और आईजी की कॉन्फ्रेंस में करेंगे शिरकत 
पीएम नरेंन्द्र मोदी के लखनऊ में रविवार को पुलिस हेडक्वार्डर में डीजी और आईजी की कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री संबंधित विषयों पर रविवार को अपने विचार रखेंगे. देश के विभिन्न राज्यों के डीजीपी और आईजीपी के तीन दिन के सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को देश की आंतरिक सुरक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर पूरे दिन मंथन चला. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे समय उपस्थित रहे. उन्होंने सभी सत्रों में हिस्सा लिया,  प्रधानमंत्री संबंधित विषयों पर रविवार को अपने विचार रखेंगे. प्रधानमंत्री सीधे नवें तल पर आयोजित सम्मेलन हाल में पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी सत्रों में मौजूद रहे. वह रविवार को इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे.  माना जा रहा है कि उन सभी विषयों पर वह अपनी बात रखेंगे जो शनिवार को चर्चा के दौरान अहम मुद्दे के रूप में उभरी हैं. इसे लेकर प्रधानमंत्री कुछ सुझाव भी अधिकारियों को दे सकते हैं.

सीएम योगी देंगे विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र 
यूपी सीएम योगी रविवार 12 बजे ऑडिटोरियम लोक भवन, लखनऊ में विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र देंगे. वह 313 विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे. प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति का सीधा फायदा लोगों को मिलेगा. गंभीर बीमारियों के मरीजों को इलाज में मदद मिलेगी.

सीएम अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार को कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. अरविंद केजरीवाल हरिद्वार में रोड शो निकालेंगे. इसके अलावा केजरीवाल कई बैठकों में शामिल होंगे. हरिद्वार में सीएम अरविंद केजरीवाल जनता की नब्ज टटोलने का काम करेंगे, उत्तराखंड में आप नेता भगवंत मान और मनीष सिसोदिया के बाद केजरीवाल का दौरा अहम माना जा रहा है. केजरीवाल रोड शो के जरिए हरिद्वार में अपना और पार्टी का दम दिखाएंगे. उनके दौरे को लेकर उत्तराखण्ड आम आदमी पार्टी खासी उत्साहित है. 70 विधानसभा सीटों वाले राज्य उत्तराखण्ड में एक-एक सीट काफी मायने रखती है. ऐसे में अगर आप का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा तो भाजपा और कांग्रेस दोनों के  लिए चुनौती बढ़ना तय है. हालांकि फिलहाल सूबे के दोनों प्रमुख दल अरविंद केजरीवाल के दौरे को अपने लिए खतरा नहीं मानते हैं आप की उत्तराखंड में बढ़ रही सक्रियता बता रही है कि सूबे का  चुनावी संग्राम दिलचस्प
होने वाला है. भले ही सूबे के दोनों  प्रमुख दल आम आदमी पार्टी को हल्के में क्यों न ले रहे हो.

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का रविवार को बाराबंकी दौरा
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज बाराबंकी दौरै पर हैं. उनके कार्यक्रम को दोपहर 12 बजे से  शाम 5 बजे तक के कार्यक्रम की अनुमति मिली है. सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर में आयोजित
शोषित वंचित समाज सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

 बरेली में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव
आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव बरेली दौरे पर रहेंगे. वह सुबह महानंदा एक्सप्रेस से बरेली रेलवे स्टेशन आएंगे, सर्किट हाउस में बरेली विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक करेंगे. यादव कार से रुद्रपुर जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख की बेटी की शादी समारोह में होंगे शामिल.

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment