सुल्तानपुर के हलियापुर में अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा का भाजपा पर हमला, एसआईआर और मनरेगा पर जताई नाराजगी !

हलियापुर दौरे पर अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने भाजपा पर तीखा हमला किया। एसआईआर और मनरेगा के आंकड़ों पर असंतोष जताते हुए भाजपा के विरोधाभासी रवैये की आलोचना की। उन्होंने ओपन जिम का लोकार्पण भी किया।

हलियापुर, सुल्तानपुर।
हलियापुर दौरे पर पहुंचे अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने रविवार को एसआईआर और मनरेगा को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नहीं दिख रहा है।

सांसद ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के आंकड़े भारत सरकार के आंकड़ों से अधिक बताए जा रहे हैं, जिससे भाजपा खुद असमंजस में है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इस मुद्दे पर उनसे ज्यादा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा नेतृत्व चिंतित है, और हर बूथ पर 100–200 वोट बढ़ाने का लक्ष्य दिया गया है।

किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि यह गंगा-जमुनी तहजीब का इलाका है, इसलिए विभाजनकारी बयान बिल्कुल ठीक नहीं।

इसी दौरान सांसद ने श्री सिंहराय भालेसुल्तान इंटर कॉलेज, हलियापुर में सांसद निधि से बने ओपन जिम का लोकार्पण किया और कहा कि शिक्षा के साथ शारीरिक स्वास्थ्य पर भी समान रूप से ध्यान देना जरूरी है।

कार्यक्रम में अमेठी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, पूर्व विधायक राधेश्याम कनौजिया, कांग्रेस नेता राम लखन शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य दीपू उपाध्याय, विजय पासी, गीता सिंह, मुदित सिंह, अजय सिंह, डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान मोहम्मद असलम, प्राचार्य दिग्विजय सिंह, अन्य गणमान्य लोग, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

सुल्तानपुर से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए खुर्शीद खान राजू की रिपोर्ट!

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment