CT स्कैन में हुआ खुलासा – युवक के पेट से 29 चम्मच, 19 टूथब्रश और 2 नुकीले पेन निकले
हापुड़।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक के पेट से डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर 29 स्टील चम्मच, 19 टूथब्रश, 2 नुकीले पेन समेत कुल 50 वस्तुएं निकाली हैं। यह अनोखा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम सचिन है जो लंबे समय से नशे का आदी था। उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान अचानक उसके पेट में तेज दर्द शुरू हुआ। जब डॉक्टरों ने CT स्कैन किया तो अंदर मौजूद इन वस्तुओं का खुलासा हुआ।
तुरंत ही डॉक्टरों की टीम ने उसे ऑपरेशन थियेटर में शिफ्ट किया और करीब 5 घंटे चले लंबे ऑपरेशन के बाद युवक के पेट से यह सभी सामान निकाले गए।
डॉक्टरों का कहना है कि यह मामला मानसिक बीमारी से जुड़ा हो सकता है। कई बार इस तरह की स्थिति में इंसान खाने योग्य न होने वाली वस्तुओं को भी निगल लेता है।
फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है।
इस अजीबोगरीब मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग अस्पताल पहुँच गए और तरह-तरह की चर्चाएँ होने लगीं।