हाथरस में बेटी से छेड़खानी का विरोध करने वाले शख्स को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले का मुख्य आरोपी गौरव शर्मा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इसी केस में पीड़िता ने CM Yogi से गुहार लगते हुए कहा , ‘प्लीज योगी जी मुझे इंसाफ दिला दो। मेरे पापा मेरी हिम्मत थे, मेरी हिम्मत बनकर मेरा साथ दो। मेरे साथ लड़ो मेरे साथ लड़ने वाला कोई नहीं है। ढाई साल से हम केस लड़ रहे थे। पापा के साथ बाइक पर जाते थे कोई भी डेट आती थी तो। अब मैं किसके साथ जाऊंगी। मुझे डर लग रहा है कि कुछ हो न जाए। मैं और मम्मी बचे हैं बस। पापा ही थे कमाने वाले और कोई नहीं था। पता नहीं हमारा क्या होगा। मेरी सरकार से यही गुजारिश है कि सारे आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दो।’
आगे पीड़िता ने बताया की, ‘मेरी मम्मी को भी उसने मारने की कोशिश की थी लेकिन गोली साइड से निकल गई थी। मेरी मम्मी गिर गई थी। उसने पहले भी धमकी दी थी कि तेरी आंखों के सामने तेरे बाप को मारूंगा। प्लीज मुझे इंसाफ दिला दो। जैसे उसने मेरे पापा को मारा है वैसे ही मुझे वो मरा हुआ चाहिए।’
हाथरस पुलिस ने फरार गौरव पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा है। वहीं मामले के अन्य दो आरोपी निखिल और रोहताश पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। अब तक पुलिस हत्याकांड के सिर्फ एक आरोपी ललित शर्मा को पकड़ पाई है। वहीं मृतक की बेटी ने वारदात वाले दिन की कहानी बताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई है।