रांची: झारखंड के खूंटी जिले में इंटर्नशिप पर आयी हिमाचल प्रदेश की रहने वाली आईआईटी की एक छात्रा के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ के आरोप में आईएएस रियाज अहमद को गिरफ्तार किया है। छेड़खानी के आरोप में 2019 बैच के आईएएस और खूंटी के अनुमंडल पदाधिकारी सैयद रियाज अहमद को मंगलवार देर शाम जेल भेज दिया। यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करने पर अपने माता-पिता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए आईएएस रियाज अहमद ने झारखंड में अपनी पोस्टिंग के दौरान माता-पिता के आने पर जो सम्मान दिया था, उससे उनका सीना गर्व से ऊंचा हो गया, लेकिन आज रियाज के व्यवहार से उनके माता-पिता ही नहीं, उनके परिजन और उन्हें जानने-पहचानने वाले सारे लोगों को धक्का लगा है। कभी अपने पुत्र पर गर्व करने वाले माता-पिता भी शर्म से लाल हो गए हैं।
आईएएस रियाज अहमद ने 23 नवंबर 2020 को अपने ऑफिसयल ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा- ‘चाहे मुझे घर भी बेचना पड़ जाये चलेगा, पर मुझे तुझे उस कुर्सी पर बैठा हुआ देखना है.’ यही बोल थे मेरे अब्बा के जब मै यूपीएससी के लिए तैयार कर रहा था।और आज उन्हीं उस कुर्सी पर बिठा दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपने माता-पिता को ऑफिस की कुर्सी में बिठाकर कुछ फोटो भी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
खूंटी में पदस्थापना के दौरान आईएएस रियाज अहमद ने कोविड काल में कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने का काम किया और लगातार टीकाकरण अभियान को गति देने के प्रयास में जुटे रहे। वहीं कोरोना काल में भी विकास योजनाओं को गति देने, लोगों की समस्याओं के समाधान तथा विधि व्यवस्था संधारण के कार्यों को बेहतर तरीके से निपटाया, जिसके कारण कई मौके पर जिले के उपायुक्त ने भी उनके कार्यों की सराहना की।