ICC World Cup IND vs AUS: मैन ऑफ द मैच तो बने केएल राहुल, फिर विराट कोहली को क्यों मिला गोल्ड मेडल?

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया है। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच में टीम इंडिया ने जिस तरह से वापसी की वह बहुत ही शानदार थी। भारत ने 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय 2 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे। कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर तीनों ही बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके थे और इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर ऐसी साझेदारी निभाई कि कंगारुओं की बैंड बज गई। इस मैच में एक और बात जो सबसे अहम थी वह यह थी कि टीम इंडिया ने फील्डिंग के दौरान ऐसी चुस्ती दिखाई कि हर कोई देखता रह गया। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के दौरान भारतीय टीम मैच के सबसे अच्छे फील्डर को मैच के बाद सम्मानित करेगी। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच खत्म होने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में ऐसा ही कुछ देखने को मिला।

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच में भारत के बेस्ट फील्डर चुने गए विराट कोहली और इसके लिए उन्हें गोल्डन कलर का मेडल दिया गया। विराट कोहली ने बच्चों जैसे उत्साह के साथ यह मेडल लिया और फिर इसको मुंह में डालकर पोज भी किया। इसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीवी ने शेयर किया है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि हेड कोच राहुल द्रविड़ कहते हैं कि दिलीप मेडल देंगे। फील्डिंग कोच दिलीप ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर का जिक्र किया, लेकिन यह अवॉर्ड विराट कोहली को सौंपा।

Exit mobile version