IND vs SA: गौतम गंभीर ने वनडे सीरीज हारने पर टीम इंडिया को लगाई फटकार, बोले- प्लेइंग XI इन 3 खिलाड़ियों को मौका दो

टीम इंडिया को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। इस एकतरफा जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए, लेकिन उसकी गेंदबाजी में बिलकुल भी धार नजर नहीं आई और मेजबान टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस शर्मनाक हार के बाद पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को कड़ी फटकार लगाई है और कहा कि उसे तीसरे और अं​तिम वनडे में बड़े बदलाव करना चाहिए।

गंभीर ने आखिरी वनडे में प्लेइंग XI में तीन बदलाव करने का सुझाव दिया है। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा​ कि साउथ अफ्रीका पहले ही सीरीज जीत चुकी है और केपटाउन में खेला जाने वाला आखिरी मुकाबला से परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और आर अश्विन को अगले मैच के लिए आराम दिया जाना चाहिए। बल्लेबाजी में बदलाव की जरूरत नहीं है। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ जायंत यादव को भी टीम लाना चाहिए। भारत को ऐसे खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए जो 140 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से गेंदबाजी कर सके।’

gautam gambhir virat kohli 1642149274

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा, ‘भारत के पास तीन-चार विकल्प हैं- नवदीप सैनी, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज और इन खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। आखिरी मैच में टीम को अपने खिलाड़ियो की दूसरी स्ट्रिंग को भी मौका देना।’

Exit mobile version