IPL 2021: लगातार तीन हार के बाद जीत के ट्रैक पर लौटा मुंबई इंडियंस

untitled 16 copy 1632851898

लगातार तीन मैचों में हार के बाद जीत की राह पर लौटी मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने कहा है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे उनके खिलाड़ियों को एक दूसरे की क्षमता पर भरोसा है और वे कठिन हालात से टीम को निकालने का दम रखते हैं। डिफेंडिंग चैम्पियन टीम ने मंगलवार को पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखी हैं।

टी20 क्रिकेट में 10,000 रन और 300 विकेट पूरे करने वाले पोलार्ड ने मैच के बाद कहा, ‘हम रणनीति बनाकर इस तरह के हालात में नहीं पहुंचते। हमें एक-दूसरे पर भरोसा है और यह भी यकीन है कि इन हालात से निकल जाएंगे।’ मुंबई 11 मैचों में 10 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। पोलार्ड ने कहा, ‘हमने खुद को इन हालात में डाला है, लेकिन खिलाड़ी और मैनेजमेंट एकजुट है। सभी खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देने और बेस्ट समाधान तलाशने की बात है। यही खिलाड़ी हमारे लिए पहले भी कमाल कर चुके हैं और आगे भी करेंगे।’

pic 11

उन्होंने टीम की बाहर से हो रही आलोचना पर कहा, ‘जब बहुत से लोग बाहर से टीका टिप्पणी करने लगते हैं तो कठिन हो जाता है। जो लोग बोलते हैं, उन्हें समझ में नहीं आता कि क्रिकेटरों पर क्या बीतती है। हमारा फोकस इन युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई पर है।’ आईपीएल के ठीक बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में पिचें कैसी होंगी, यह पूछने पर वेस्टइंडीज के इस आक्रामक खिलाड़ी ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो अभी वर्ल्ड कप की बात करना बिना मतलब की बात है। हम आईपीएल खेल रहे हैं और इसी पर फोकस होना चाहिए। हर कोई पिच की बात कर रहा है लेकिन आपको हर बार मनचाही पिच नहीं मिल सकती। पेशेवर खिलाड़ियों को हर परिस्थिति में ढलना आना चाहिए।’

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment