अमेठी के जायस में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक बस स्टॉप पर चाय-पान की दुकानों में घुस गया, कई वाहन क्षतिग्रस्त, ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार!


अमेठी। जायस थाना क्षेत्र के बस स्टॉप पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे स्थित चाय और पान की दुकानों में जा घुसा!
हादसा इतना भीषण था कि दुकानों के साथ-साथ आसपास खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए!
टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और मदद में जुट गए!
इस हादसे में तीन मोटरसाइकिलें, कई लाइट और कैमरे के खंभे टूट गए!
दुकान में मौजूद कुछ लोगों को भागने के दौरान हल्की चोटें भी आईं!
गनीमत रही कि कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ!
जानकारी के अनुसार जैनुल जाहिद की सूचना पर जायस थाना पुलिस मौके पर पहुंची!
पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और खलासी को मौके से हिरासत में लेकर थाने ले गई!
पुलिस द्वारा मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है!
स्थानीय लोगों का कहना है कि बस स्टॉप क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार से आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है!
लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सख्त यातायात नियंत्रण की मांग की है!
अमेठी से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए मोहम्मद तौफीक की रिपोर्ट!